India GDP Growth: भारत की अर्थव्यवस्था पर Moodys का भरोसा, FY 2022 में 9.3 फीसदी रहने का दिया अनुमान
ABP News
India GDP Growth: भारत की अर्थव्यवस्था की गाड़ी अब तेजी से पटरी पर आती दिख रही है और कई रेटिंग एजेंसियो ने इसको लेकर अपना भरोसा जताया है. जानिए मूडीज ने देश की आर्थिक हालत को लेकर क्या अनुमान दिया.
GDP Growth: कोविडकाल में विश्व की सभी इकोनॉमी के साथ भारत पर भी बेहद प्रतिकूल असर दिखा और देश की आर्थिक विकास दर की रफ्तार कम हो गई थी. हालांकि अब ये पटरी पर लौटती दिख रही है और दुनिया की दिग्गज रेटिंग एजेंसिया भी भारत पर अपना भरोसा जता रही हैं. ऐसी ही एक जानीमानी रेटिंग एजेसी मूडीज ने भारत की अर्थव्यवस्था पर बड़ा भरोसा जताते हुए अच्छी आर्थिक विकास दर का अनुमान दिया है.
Moodys ने दिया 9.3 फीसदी के सकल घरेलू उत्पाद का अनुमानभारत की अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2022 में 9.3 फीसदी की दर से बढ़ सकती है, ये अनुमान मूडीज ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में दिया है. मूडीज इंवेस्टर्स सर्विसेज ने अपनी ताजा रिपोर्ट में भारत की अर्थव्यवस्था के मजबूत रहने और दोबारा तेजी से आगे बढ़ने का अनुमान दिया है. जहां वित्त वर्ष 2022 में ये 9.3 फीसदी रह सकती है वहीं वित्त वर्ष 2023 में इसके 7.9 फीसदी रहने का अनुमान दिया गया है.