India Enters Quarter-Finals: बॉक्सर सतीश कुमार ने क्वॉर्टर फाइनल में बनाई जगह, मेडल से हैं एक जीत दूर
ABP News
India Enters Quarter-Finals: बॉक्सर सतीश कुमार ने 91 किलो वर्ग के अंतिम-16 के मुकाबले में जीत के साथ अगले दौर में जगह बना ली है. अब सतीश 91 किलो वर्ग में मेडल जीतने से बस एक जीत दूर हैं.
India Enters Quarter-Finals: टोक्यो ओलंपिक के सातवें दिन आज भारतीय एथलीटों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से कई इवेंट में मेडल की होप बढ़ा दी हैं. हॉकी, बैडमिंटन और तीरंदाजी के बाद अब बॉक्सिंग में भी भारत के लिए अच्छी खबर आई है. भारत के बॉक्सर सतीश कुमार ने 91 किलो वर्ग के अंतिम-16 के मुकाबले में जमैका के रिकार्डो ब्राउन को 4-1 से हराकर अगले दौर में जगह बना ली है. इस जीत के साथ ही सतीश अंतिम 8 में पहुंच गए हैं और वो मेडल जीतने से बस एक कदम दूर हैं. सतीश ने जमैका के बॉक्सर के खिलाफ इस मैच में शानदार शुरुआत की और अपने दमदार पंचों के दम पर 5-0 के अंतर से पहला राउंड अपने नाम कर लिया. इस राउंड में पांचों जजों ने उन्हें 10-10 अंक प्रदान किए.More Related News