![India Coronavirus Updates: 24 घंटे में देश में कोरोना 27,176 नए मामले सामने आए, रिकवरी रेट बढ़कर 97.62% हुआ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/15/ad270755f680d397a089fbb3d2fed1cd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
India Coronavirus Updates: 24 घंटे में देश में कोरोना 27,176 नए मामले सामने आए, रिकवरी रेट बढ़कर 97.62% हुआ
ABP News
14 सितंबर तक देशभर में 75 करोड़ 89 लाख 12 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 61.15 लाख टीके लगाए गए.
India Coronavirus Updates: बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 27,176 नए कोरोना केस आए. वहीं पिछले 24 घंटे 284 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. 38,012 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 11,120 एक्टिव केस कम हो गए.
केरल में भी कम हो रहा है संक्रमणकेरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15,876 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 44,06,365 हो गई. राज्य में सितंबर के पहले सप्ताह के दौरान रोजाना संक्रमण के लगभग 30 हजार या उससे अधिक मामले सामने आ रहे थे, लेकिन उसके बाद संक्रमण में कमी आई है. बीते 24 घंटे में 129 रोगियों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 22,779 हो गई.