India Corona Updates: 24 घंटे में दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना मामले भारत में आए, 7766 एक्टिव केस बढ़े
ABP News
भारत में कोरोना मामले बढ़ने का मुख्य कारण केरल है. हालांकि केरल में चार दिन बाद कोरोना वायरस संक्रमण के 30 हजार से कम मामले सामने आए हैं.
India Coronavirus Updates: भारत में कोरोना संक्रमण का कहर फिर बढ़ने लगा है. बीते दिन दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना मामले भारत में ही सामने आए हैं. सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया. मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 42,909 नए कोरोना केस आए और 380 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. वहीं 24 घंटे में 34,763 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 7766 एक्टिव केस बढ़ गए. वर्ल्डोमीटर की वेबसाइट के अनुसार, पिछले दिन भारत में सबसे ज्यादा कोरोना मामले आए. अमेरिका में 37262, ब्रिटेन में 33196, ईरान में 31516, जापान में 22748 कोरोना मामले दर्ज किए गए. हालांकि कल रूस, मैक्सिको, ईरान, इंडोनेशिया में भारत से कम मौत हुई.More Related News