India China Tussle: चीन का नया हथकंडा, सरकारी पत्रकारों ने गलवान घाटी की हिंसा में बंधक बनाए गए भारतीय सैनिकों की तस्वीरें जारी की
ABP News
India China Tussle: पिछले हफ्ते अरूणाचल प्रदेश के यांगत्से में चीन के करीब 200 सैनिकों ने एलएसी का उल्लंघन किया था. इस दौरान भारत और चीन की सेनाओं के बीच फेसऑफ यानि गतिरोध की स्थिति बन गई थी.
India China Tussle: अरूणाचल प्रदेश से सटी एलएसी पर चीनी सैनिकों के बंधक बनाए जाने की खबर के बाद चीन के सरकारी पत्रकारों ने गलवान घाटी की हिंसा में बंधक बनाए गए भारतीय सैनिकों की तस्वीरें जारी की हैं. इन तस्वीरों में चीनी सेना की हिरासत में घायल भारतीय सैनिक और उनके हथियार दिखाई पड़ रहे हैं.
दरअसल, पिछले हफ्ते अरूणाचल प्रदेश के यांगत्से में चीन के करीब 200 सैनिकों ने एलएसी का उल्लंघन किया था. इस दौरान भारत और चीन की सेनाओं के बीच फेसऑफ यानि गतिरोध की स्थिति बन गई थी. इस बावत कल यानि शुक्रवार को ये खबर आई कि इस फेसऑफ के दौरान भारतीय सेना ने चीन के सैनिकों को बंधक बना लिया था और दोनों देशों के मिलिट्री कमांडर्स की फ्लैग मीटिंग के बाद ही उन्हें रिहा किया था. इस घटना से खिसयाए चीन के कुछ सरकारी पत्रकारों ने गलवान घाटी की हिंसा की करीब 16 महीने बाद तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी कर दिखाने की कोशिश की उस लड़ाई में चीन की पीएलए सेना ने भा भारत के सैनिकों को बंधक बनाया था.