India China Tension: पैंगोंग त्सो पर ब्रिज बना रहा चीन, अब विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब, कहा- हमारी पैनी नजर है वहां
ABP News
Bridge on Pangong Tso Lake: चीन पैंगोंग त्सो लेक (Pangong Tso Lake) पर एक पुल तैयार कर रहा है, जिससे उसके सैनिक, झील के उत्तर और दक्षिण इलाकों में आसानी से आवागमन कर सकें.
India China Dispute News: सरहद पर बढ़ती दादागिरी और उकसावे वाली करतूतों पर भारत ने चीन को बाज़ आने को लेकर आगाह किया है. भारत ने साफ किया कि बीते 60 सालों से जारी चीन के अवैध कब्जे को उसने कभी स्वीकार नहीं किया है और इस इलाके में हर चीनी निर्माण पर भारत की नज़र है. विदेश मंत्रालय प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत सरकार सीमा क्षेत्र पर लगातार निगरानी बनाए हुए है. साथ ही अपना ढांचागत निर्माण बेहतर बनाने और सैन्य रसद आवाजाही के इंतजाम दुरुस्त बनाने के हर प्रयास किए जा रहे हैं.
चीन की तरफ से पूर्वी लद्दाख इलाके में उत्तरी व दक्षिणी छोर को जोड़ते हुए पुल बनाए जाने के बारे में पूछे जाने पर बागची ने कहा कि भारत सरकार सीमा पर लगातार नज़र बनाए है. यह पुल उन इलाकों में बनाया जा रहा है जो बीते करीब 60 सालों से चीन के अवैध कब्जे में है. भारत ने कभी इस कब्जे को स्वीकार नहीं किया है. सरकार भारत के सुरक्षा हितों को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.