India-China Talks: क्या अब खुलेगा तनाव का ताला? LAC विवाद सुलझाने के लिए 14वीं बार मिले भारत-चीन
ABP News
India China Ties: भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस बैठक में दोनों देशों के बीच सीमा के वेस्टर्न सेक्टर में एलएसी की स्थिति को लेकर चर्चा हुई.
LAC Tension: सीमा विवाद सुलझाने को लेकर भारत और चीन के बीच गुरुवार को 14वें दौर की बैठक हुई. भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस बैठक में दोनों देशों के बीच सीमा के वेस्टर्न सेक्टर में एलएसी की स्थिति को लेकर चर्चा हुई. इसके अलावा 10 अक्टूबर 2021 को जो सीनियर कमांडर्स की बैठक हुई थी, उसके बाद क्या क्या डेवेलपमेंट्स हुए हैं, इसकी भी समीक्षा हुई.
दोनों देश इस पर भी सहमत हुए कि पूर्वी लद्दाख में जो भी बाकी बचे हुए मुद्दे हैं, उनका निपटारा जल्द से जल्द किया जाए. इस दौरान शांति और सद्भावना स्थापित करने के लिए जो भी प्रोटोकॉल्स और अग्रीमेंट्स हुए हैं, उनका भी पालन किया जाएगा. भारत और चीन इस बात पर भी सहमत हुए कि वे जमीनी स्थिति को सामान्य रखेंगे और किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचेंगे. दोनों देशों के बीच सीनियर कमांडर्स के बीच अगली बैठक जल्द कराने पर भी सहमति बनी.