India-China Standoff: LAC पर टेक्नोलॉजी के जरिए दुश्मन को चित करने में जुटी सेना, सर्विलांस सेंटर भी बनाया गया
ABP News
सर्विलांस सेंटर में एलएसी पर लगे कैमरों की लाइव फीड लगातारी आती है. इन तस्वीरों और वीडियो के जरिए एलएसी पर चीनी सेना की कोई हरकत नजर आती है, यहां से तुरंत मैसेज सैनिकों को भेजा जाता है.
अरूणाचल प्रदेश से सटी एलएसी पर चीन की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए भारतीय सेना अब टेक्नोलॉजी के जरिए दुश्मन को चित करने में जुटी है. क्योंकि मिलिट्री टैकटिक्स बताती हैं कि अगर दुश्मन संख्या में ज्यादा है तो उसे तकनीक के जरिए भी हराया जा सकता है.
यही वजह है कि एलएसी पर भारतीय सेना की पैरा-एसएफ यानि स्पेशल फोर्स पैराशूट के जरिए दुश्मन के इलाके में पैरा-ड्रॉप करने की ट्रेनिंग ले रही है, बल्कि टेक्नोलॉजी के जरिए बिहाइंद द एनेमी लाइन अपने सैन्य साजो सामान तक पैराशूट के जरिए भेजने की तैयारी कर रही है.
More Related News