India China Disengage: भारत-चीन ने दूसरे चरण के डिसइंगेजमेंट के तहत गोगरा इलाके से सैनिकों को पीछे हटाया
ABP News
India China Disengage: भारतीय सेना ने बताया कि 31 जुलाई को भारत-चीन के सैन्य कमांडर्स के बीच हुई 12वें दौर की मीटिंग का नतीजा है कि दोनों देशों की सेनाएं गोगरा से डिसइंगेजमेंट के लिए तैयार हो गई थीं.
India China Disengage: पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी पर चल रहे तनाव के बीच भारत और चीन ने दूसरे चरण के डिसइंगेजमेंट के तहत गोगरा इलाके से अपने-अपने सैनिकों को पीछे हटा लिया है. दो दिनों तक चले इस डिसइंगेजमेंट के दौरान दोनों देशों की सेनाओं ने गोगरा की पैट्रोलिंग-प्वॉइंट (पीपी-17ए) से सभी अस्थाई निर्माण भी हटा लिए हैं. भारतीय सेना ने शुक्रवार को आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि 31 जुलाई को भारत और चीन के सैन्य कमांडर्स के बीच हुई 12वें दौर की मीटिंग का नतीजा है कि दोनों देशों की सेनाएं गोगरा से डिसइंगेजमेंट के लिए तैयार हो गई थीं. इसके तहत 4 और 5 अगस्त को दोनों देशों की सेनाएं यहां से बारी-बारी कर पीछे हट गईं और अपने-अपने स्थाई बेस (अड्डों) पर लौट गई.More Related News