
India-Central Asia Summit: इंडिया-सेंट्रल एशिया समिट में बोले PM मोदी - सुरक्षा और स्थिरता के लिए सहयोग जरूरी, बताए तीन उद्देश्य
ABP News
PM Modi: पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि, भारत और सेंट्रल एशिया देशों के डिप्लोमेटिक संबंधों ने 30 सार्थक वर्ष पूरे कर लिए हैं. पिछले तीन दशकों में हमारे सहयोग ने कई सफलताएं हासिल की हैं.
India-Central Asia Summit PM Modi: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य-एशिया के पांच देशों के प्रमुखों के साथ इंडिया सेंट्रल एशिया समिट की अध्यक्षता की. जिसमें मध्य-एशियाई देश कजाखिस्तान, उज़्बेकिस्तान, ताजीकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और किर्गीज़स्तान के नेता शामिल हुए.
हमारे सहयोग ने की कई सफलताएं हासिल - पीएम मोदी
More Related News