
India-Central Asia Dialogue: भारत इन पांच देशों के साथ अपने संबंध को आगे तक ले जाने को तैयार, विदेश मंत्री ने दिया संदेश
ABP News
India-Central Asia Dialogue: विदेश मंत्री एस. जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने यह संदेश तीसरे भारत-मध्य एशिया संवाद (India-Central Asia dialogue) में दिया.
India-Central Asia Dialogue: भारत ने रविवार को पांच मध्य एशियाई देशों ( five Central Asian countries) को अवगत कराया कि वह उनके साथ अपने सहयोग को अगले स्तर तक ले जाने के लिए तैयार है और यह उनकी विकास यात्रा में दृढ़ भागीदार होगा. विदेश मंत्री एस. जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने यह संदेश तीसरे भारत-मध्य एशिया संवाद (India-Central Asia dialogue) में दिया, जिसमें कजाखस्तान, किर्गिज गणराज्य, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के उनके समकक्षों ने भाग लिया.
पांच देशों के शीर्ष नेतृत्व के 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day celebrations) में भाग लेने की उम्मीद है. तुर्कमेनिस्तान के विदेश मंत्री राशिद मेरेदोव ने संवाद को जनवरी में आगामी मध्य एशिया-भारत शिखर सम्मेलन की तैयारी के रूप में वर्णित किया. जयशंकर ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा, "हम अपने द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति से बहुत खुश हैं, लेकिन हम जानते हैं कि क्षमता बहुत अधिक है. आज हम में से प्रत्येक को अपनी अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण की परीक्षा का सामना करना पड़ रहा है."