India Best dancer Season 2: इंडिया बेस्ट डांसर 2 का हुआ आगाज़, कंटेस्टेंट का डांस देख फटी रह गई तीनों जजों की आंखें
ABP News
इंडिया बेस्ट डांसर (India Best Dancer) का पहला सीजन भी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), गीता कपूर (Geeta Kapoor) और टेरेंस लुईस (Terence Lewis) ने ही जज किया था. इस शो को काफी पसंद किया गया था.
India Best dancer Season 2 episode 1: डांस रियलिटी शो इंडिया बेस्ट डांसर 2 का शनिवार से आगाज हो गया है. इस डांस शो को मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), टेरेंस लुईस (Terence Lewis) और गीता कपूर (Geeta Kapoor) जज कर रही हैं. पहले ही एपिसोड में ऐसे शानदार कंटेस्टेंट देखने को मिले कि तीनों ही जजों की आंखें फटी की फटी रह गई. शो के प्रोमो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहे हैं जिसमें इंडिया बेस्ट डांसर की बेहतरीन कंटेस्टेंट और उनके शानदार डांस की झलक देखने को मिल रही है.
मलाइका, टेरेंस, गीता ने जज किया था पहला सीजनइंडिया बेस्ट डांसर का पहला सीजन भी मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और टेरेंस लुइस ने ही जज किया था. इस शो को काफी पसंद किया गया था. उस दौरान मलाइका और टेरेंस के डांस वीडियो भी खूब वायरल हुई जिन्हें आज भी बडे चाव से देखा जाता है. ये सीजन काफी हिट रहा लिहाजा इसी वजह से अब 2021 में इसके दूसरे सीजन का आगाज किया गया है. इस बार भी इस शो में पिछले सीजन की तरह काफी दमदार कंटेस्टेंट देखने को मिल रहे हैं.