India A vs South Africa A Unofficial Test: पहले दिन भारतीय गेंदबाजों की हुई धुनाई, मलान और जॉर्जी ने जड़े शतक
ABP News
India A VS South Africa A Unofficial Test: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने वाली भारतीय टीम को उसके गेंदबाजों ने निराश किया. पहले दिन भारतीय गेंदबाज महज 3 दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को आउट कर सके.
India A VS South Africa A Unofficial Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका की ए टीमों के बीच चल रहे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में पहला दिन भारतीय खिलाड़ियों के लिए बेहद बुरा रहा. टीम के युवा गेंदबाजों की बहुत धुनाई हुई. दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज पीटर मलान और मध्यक्रम के बल्लेबाज टोनी डी जॉर्जी की शतकों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पहले दिन महज 3 विकेट खोकर 343 रन बना दिए.
मलान और जॉर्जी के बीच हुई 216 रन की साझेदारीभारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत तो बहुत अच्छी की लेकिन वे इसे आगे नहीं बढ़ा पाए. तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और नगवासवाला ने 14 रन के भीतर ही दक्षिण अफ्रीका के 2 विकेट गिरा दिए. सारेल इरवी और रेनार्ड वान टोंडर शून्य पर आउट होकर चलते बने लेकिन इसके बाद पीटर मलान और टोनी डी जॉर्जी के बीच हुई 216 रन की साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजों को पूरी तरह थका दिया. जॉर्जी 117 रन बनाकर उमरान मलिक का शिकार हुए, जबकि पीटर मलान 157 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. उनके साथ जैसन स्मिथ भी 51 रन बनाकर कर नाबाद रहे. दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के बीच चौथे विकेट के लिए भी 112 रन की साझेदारी हो चुकी है.