India 100 Crore Vaccination: देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार, जानिए- यूपी में लगे कितने टीके
ABP News
देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार हो गया है. गुरुवार सुबह वैक्सीनेशन अभियान में भारत ने इतिहास रचा. इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है.
कोरोना संक्रमण के खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान में भारत ने आज इतिहास रच दिया है. देश ने इस अभियान में नया कीर्तिमान हासिल किया है. गुरुवार सुबह भारत ने कोरोना वैक्सीनेशन के जादुई 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. भारत में टीकाकरण अभियान शुरू होने के सिर्फ 9 महीने के अंदर ही इस उपलब्धि को हासिल कर लिया गया.
टीकाकरण के इस अभियान को सफल बनाने में यूपी का अहम योगदान है. अकेले यूपी में ही 12 फीसदी से ज्यादा वैक्सीनेशन किया जा चुका है. कोविन पोर्टल से मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी में 12,21,48,859 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. 9,43,06,463 पहली डोज और 2,78,42,396 दूसरी डोज लगाई जा चुकी है.