India में Covid-19 के बढ़ते के मामलों से ISIS आतंकी खुश, NIA की जांच में बड़ा खुलासा
Zee News
ISIS Terrorists: जब भारत के लोग कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से परेशान थे, यहां बड़ी संख्या में मौतें हो रही थीं तब आईएसआईएस के आंतकी खुशी मना रहे थे.
नई दिल्ली: कुछ महीने पहले जब देश कोरोना से निपटने के लिए जूझ रहा था और कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे थे तो आतंकी संगठनों में इसे लेकर जश्न मनाया जा रहा था. आतंकी इस बात से बेहद खुश थे कि भारत में लोगों की इस बीमारी के चलते मौत हो रही है. खुफिया एजेंसियों ने आईएसआईएस (ISIS) आतंकियों के उन सीक्रेट मैसेज को इंटरसेप्ट किया, जिसमें आतंकी भारत में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर काफी खुश थे और एक-दूसरे को बधाई दे रहे थे. बता दें कि अप्रैल-मई महीने में कोरोना के दूसरी लहर के चलते भारत में बड़ी संख्या में कोविड-19 का संक्रमण फैला था. जिसके कारण देश के कई राज्यों में स्थितियां खराब हो गई थीं.More Related News