![INDIA गठबंधन का पहला शक्ति प्रदर्शन कितना रंग जमा पाएगा?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202312/65851f5aa7c88-aaj-ka-din-223207784-16x9.jpg)
INDIA गठबंधन का पहला शक्ति प्रदर्शन कितना रंग जमा पाएगा?
AajTak
I.N.D.I.A गठबंधन का पहला शक्ति प्रदर्शन कितना सफल होगा, क्रिमिनल बिल्स की बड़ी बातें और अफ्रीका में दूसरी बार वनडे सीरीज जीतना भारत के यंग प्लेयर्स के लिए कितना अहम रहा, सुनिए 'आज का दिन' में.
दिसंबर महीने की शुरुवात दो बड़ी चीजों के साथ हुई थी - पांच राज्यों में विधान सभा चुनावों के नतीजे और संसद का शीतकालीन सत्र. चुनावों का तिया-पाचा तो गया. बाकी बचा था संसद का शीतकालीन सत्र, जिसकी एक मेन हाइलाइट बने 3 क्रिमिनल बिल्स. मॉनसून सत्र में सरकार इन बिल्स को लेकर आई थी. Parliamentary Standing Committee on Home Affairs ने इन बिल्स में कुछ बदलावों की सिफारिश की थी. जिन्हें शामिल करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने बिल्स के नए स्वरूप को संसद के दोनों सदनों में पेश किया. पहले ये बिल्स लोकसभा में पास हुए और उसके बाद कल राज्य सभा से भी पास हो गए. तो इंडियन पीनल कोड की जगह अब भारतीय न्याय संहिता 2023 है. सीआरपीसी की जगह है भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और आखिर में इंडियन एविडन्स कोड अब होगा भारतीय साक्ष्य संहिता 2023. इन बिल्स में हुए अहम बदलाव, सुनिए 'आज का दिन' में.
अभी कुछ तीन दिन पहले की बात है जब इंडिया गठबंधन के घटक दल एक साथ आए थे, दिल्ली में सभी की बैठक हुई. इस बैठक के साथ बहुत सी दूसरी राजनीतिक घटनाएं भी चल रही थी. जैसे संसद सिक्युरिटी ब्रीच का मामला, जिसे विपक्ष लगातार लोकसभा और राज्यसभा में उठा रहा था. सारे हंगामे और कोलाहल के चलते विपक्ष के सांसदों का निलंबन शुरु हुआ. और जैसा हमनें पहली खबर में बताया कि इस बीच लोकसभा और राज्यसभा से क्रिमिनल बिल्स के साथ कुछ अन्य अहम बिल्स भी पास हो गए. आज इंडिया गठबंधन इन सारे मुद्दों की गठरी लिए देश भर में प्रोटेस्ट करने वाला है. बंद कमरों में चार बैठकों के बाद ये पहला मौका होगा, जब विपक्ष एक साथ मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगा. इसकी तैयारियां कितनी दुरुस्त हैं, कौन - कौन से क्षेत्रों में ये प्रोटेस्ट देखने के लिए मिलेगा, सुनिए 'आज का दिन' में.
कल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला हुआ, जिसमें भारत की जीत हुई. भारत ने साउथ अफ्रीका टूर की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की. टीम ने साउथ अफ्रीका को टीम को 78 रन से हराया. इंडियन टीम ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 296 रन बनाए थे. लेकिन जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 45.2 ओवर में 218 रन पर ऑलआउट हो गई. ये दूसरी बार है जब टीम इंडिया ने अफ्रीकी जमीं पर दूसरी बार वनडे सीरीज़ जीती है. दक्षिण अफ्रीका में ये भारत की दूसरी सीरीज जीत है. आने वाली टेस्ट सीरीज और यंग प्लेयर्स के प्रदर्शन के लिहाज़ से ये सीरीज कितनी इम्पोर्टेंट रही, सुनिए 'आज का दिन' में.
![](/newspic/picid-1269750-20250211144803.jpg)
जम्मू-कश्मीर में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है. इस साल कश्मीर में एक तिहाई से भी कम बर्फबारी हुई है, जिससे किसान और पर्यटक दोनों चिंतित हैं. कम बर्फबारी से फसलों पर असर और गर्मियों में पानी का संकट बढ़ने की आशंका है. गुरेज में स्नो क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना है. इस आयोजन में स्थानीय टीमों और सेना का सहयोग रहा.
![](/newspic/picid-1269750-20250211144627.jpg)
महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे यात्रियों की भारी भीड़ के कारण रेलवे की व्यवस्था चरमरा गई है. वाराणसी, चंदौली, मधुबनी और नवादा के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों ने ट्रेनों में तोड़फोड़ की. कई जगह लोग इंजन और लगेज वैन में बैठ गए. स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस की खिड़कियां तोड़कर यात्रियों ने प्रवेश किया.
![](/newspic/picid-1269750-20250211143131.jpg)
अरविंद केजरीवाल समेत कई AAP नेताओं की मुश्किलें अगले कुछ दिनों में बढ़ सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक, ACB अगले कुछ दिनों में केजरीवाल, मुकेश अहलावत और संजय सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस को लिखने वाली है. इन लोगों ने बीजेपी पर AAP के 16 उम्मीदवारों को 15-15 करोड़ रुपए का ऑफर देने का आरोप लगाया था. देखें वीडियो.