![Independence Day Special: आजादी के बाद से आज तक बदहाल है यूपी का ये गांव, पलायन को मजबूर हैं ग्रामीण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/10/07eef639615a824d3df311a51d7a508b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Independence Day Special: आजादी के बाद से आज तक बदहाल है यूपी का ये गांव, पलायन को मजबूर हैं ग्रामीण
ABP News
बलरामपुर के सदर ब्लॉक के तहत आने वाले कल्याणपुर मटहा गांव के लोग अब पलायन करने लगे हैं. गांव तक पहुंचने के लिए लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ता है.
Independence Day Special: भारत आने वाली 15 अगस्त को 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. लेकिन, यूपी के बलरामपुर जिले का कल्याणपुर मटहा गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से अछूता है. यहां आज भी ना बिजली है, ना ही पानी है. और तो और ये गांव चारों तरफ से राप्ती नदी से घिरा हुआ है. पिछले साल गांव में एक स्कूल और एक मंदिर कटान की भेंट चढ़ गए थे. यहां ग्रामीण अब पलायन कर रहे हैं. ग्रामीण जहां-तहां अपना आशियाना तलाश रहे हैं. इतने बुरे हालात होने के बाद भी जिले का कोई भी अधिकारी इस गांव तक नहीं जाता. या यूं कहें जाना ही नहीं चाहता. क्योंकि, गांव तक जाने के लिए कोई रास्ता ही नहीं है. नाव से नदी को पार करके गांव तक पहुंचना पड़ता है. लोग परेशान हैं लेकिन अधिकारी और नेताओं का ध्यान इनकी तरफ नहीं जा रहा है. पलायन करने लगे हैं लोगबलरामपुर के सदर ब्लॉक के तहत आने वाले कल्याणपुर मटहा गांव के लोग अब पलायन करने लगे हैं. यह गांव चारों तरफ से राप्ती नदी से घिरा हुआ है. यहां गांव तक पहुंचने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है. गांव के लोग निरक्षर हैं. इस अभिशाप को दूर करने के लिए राम उजागर नाम के व्यक्ति ने प्राथमिक विद्यालय बनाने के लिए अपनी जमीन तक दे दी थी. लेकिन, पिछले साल हुई कटान से वे स्कूल भी बह गया. साथ ही एक मंदिर भी उसी में समा गया.More Related News