![Independence Day 2021: स्वतंत्रता दिवस से पहले सजी दिल्ली, राजधानी की कई इमारतें तिरंगे की लाइटों से जगमगाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/13/3f2392850d8a2028d76660622021a053_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Independence Day 2021: स्वतंत्रता दिवस से पहले सजी दिल्ली, राजधानी की कई इमारतें तिरंगे की लाइटों से जगमगाई
ABP News
Independence Day 2021: देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा. देश की राजधानी दिल्ली के लाल किले से लेकर श्रीनगर के लालचौक तक जश्न-ए-आजादी की फिजा होगी.
Independence Day 2021: देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा. देश की राजधानी दिल्ली के लाल किले से लेकर श्रीनगर के लालचौक तक जश्न-ए-आजादी की फिजा होगी. ऐसे में आजादी के जश्न से सिर्फ एक दिन दूर राजधानी दिल्ली की कई सारे इमारतें तिरंगे की लाइटों से सजी है. ऊपर केसरी रंग है, बीच में सफेद लाइटें जगमगा रही हैं और आखिर में हरी लाइट है. संसद भवनMore Related News