)
Independence Day: आजादी को लेकर अटल बिहार वायपेयी की ये शानदार कविता, जो करती है जोश हाई...
Zee News
भारत आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. आज धरती एक बार फिर से दुल्हन बनी है. हर तरफ आजादी के जश्न में लोग डूबे हुए हैं. आजादी का यह पर्व उस दिन को याद करने का भी प्रतिक है, जब कई वीर सपूतों ने अपनी जान का बलिदान देकर भारत को आजादी दिलाई थी.
Independence Day 2024 Shayari, Kavita in Hindi: भारत आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. आज धरती एक बार फिर से दुल्हन बनी है. हर तरफ आजादी के जश्न में लोग डूबे हुए हैं. आजादी का यह पर्व उस दिन को याद करने का भी प्रतिक है, जब कई वीर सपूतों ने अपनी जान का बलिदान देकर भारत को आजादी दिलाई थी. शहादत और लंबे संघर्ष के बाद देशवासियों ने भारत की आजादी का सूर्योदय देखा था. इसी क्रम में आज हम इस आर्टिकल में लेकर आए हैं देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वायपेयी की कविता.
More Related News