![IND W VS ENG W: ‘Superwomen’ बनी Smriti Mandhana, हवा में उड़कर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखें Viral Video](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/04/863414-untitled.png)
IND W VS ENG W: ‘Superwomen’ बनी Smriti Mandhana, हवा में उड़कर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखें Viral Video
Zee News
भारत और इंग्लैंड महिला टीम के बीच खेले गए तीसरे वनडे के दौरान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने हैरान कर देने वाला कैच पकड़ा. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया. मिताली राज की 75 रनों की पारी की बदौलत भारत ने ये मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया. जहां एक ओर मुकाबले में मिलाती (Mithali Raj) ने इतिहास रच दिया, वहीं स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने बल्ले और फील्डिंग से सबका दिल जीत लिया. Out of 10, how much would you rate this stunner by Smriti Mandhana? इंग्लैंड की पारी के दौरान, दीप्ति शर्मा के ओवर में नताली साइवर (Natalie Sciver) ने आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेला और मिडविकेट की ओर गेंद को हवा में उठा दिया. इस वक्त गेंद की ओर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और हरमनप्रीत ने दौड़ लगाई, लग रहा था कि कोई खिलाड़ी गेंद को पकड़ नहीं पाएगा. तब मंधान ने बाउंड्री के बेहद करीब हवा में ड्राइव लगाकर कैच लपक लिया. — Female Cricket ()More Related News