
IND-W vs AUS-W: भारतीय कप्तान Mithali Raj ने इन 2 प्लेयर्स को बताया टेस्ट मैच की स्टार
Zee News
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के शानदार शतक और झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) की बेहतरीन गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) की महिला क्रिकेट टीम पर पूरे पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test) में अपना दबदबा बनाए रखा.
गोल्ड कोस्ट: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women's Cricket Team) की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने अपना पहला टेस्ट शतक जमाने वाली बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और सीनियर तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) की तारीफ की. 127 runs from 216 balls 22 fours and a six Extremely proud of this performance by the girls. Although there was no result yet it was a memorable and historic game of cricket. The one-off Test ends in stalemate
मिताली राज (Mithali Raj) ने कहा, स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) बहुत टैलेंटेड रही है. मैं वनडे मैचों में यास्तिका भाटिया (Yastika Bhatia) और ऋचा घोष (Richa Ghosh) से भी इम्प्रेस थी. मुझे यकीन है कि हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) टी20 सीरीज में में मैदान में उतरेंगी. What an innings — Mithali Raj (@M_Raj03) Both teams get 2 points each.