Ind Vs Zim T20 World Cup: अगर जिम्बाब्वे उलटफेर कर दे तो भारत की सेमीफाइनल की उम्मीदों का क्या होगा?
AajTak
भारत और जिम्बाब्वे की टीम रविवार को दोपहर 1.30 बजे आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के लिए यह मैच अहम है, टीम इंडिया सेमीफाइनल की उम्मीदों पर आने वाले किसी भी संकट को टालने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी.
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत सुपर-12 स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे के सामने होगा. टीम इंडिया अभी अपने ग्रुप में टॉप पर है और सेमीफाइनल में पहुंचने की दहलीज पर है. रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, तब हर किसी की उम्मीद यही होगी कि भारत इस मैच को आसानी से जीत गया है, लेकिन यह वर्ल्ड कप उलटफेर वाला रहा है. जिम्बाब्वे अगर यहां कोई बड़ा उलटफेर कर देता है, तब क्या होगा? क्या जिम्बाब्वे कर सकता है उलटफेर? जिम्बाब्वे हर बार जब किसी आईसीसी इवेंट में आती है, तो एक-दो मैच में ऐसा खेल ज़रूर दिखाती है जब हर कोई हैरान होता है. इस बार भी ऐसा ही हुआ था जब पूरी दुनिया को चौंकाते हुए जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से मात दे दी थी. यही कारण है कि जिम्बाब्वे को हल्के में लेना भूल साबित होगी. 27 अक्टूबर को हुए मुकाबले में जिम्बाब्वे ने 130 का स्कोर बनाया था, जवाब में पाकिस्तान 129 रन बना पाई थी और जिम्बाब्वे एक रन से मैच जीत गया था.
क्लिक करें: 'विराट कोहली को आउट करने का मौका कब मिलता है', भारत से मुकाबले के लिए जिम्बाब्वे तैयार अगर जिम्बाब्वे ने भारत को हरा दिया तो? टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में इस वक्त स्थिति ऐसी है कि भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है. लेकिन हालात कभी भी बदल सकते हैं, अगर जिम्बाब्वे भारत के खिलाफ जीत जाता है तब टीम इंडिया के 5 मैच में 3 जीत, 2 हार के साथ 6 प्वाइंट होंगे. ऐसे में इस जीत के साथ जिम्बाब्वे 2 जीत, 2 हार और एक बेनतीजा मैच के साथ 5 प्वाइंट कर लेगा. याद रहे कि ग्रुप-2 में अभी सभी टीमों को एक-एक मैच खेलना है, जो रविवार को ही होने हैं. रविवार को साउथ अफ्रीका-नीदरलैंड्स, भारत-जिम्बाब्वे और पाकिस्तान-बांग्लादेश का मैच होना है. अभी भारत के 6, साउथ अफ्रीका के 5 और पाकिस्तान के 4 प्वाइंट हैं. - अगर जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत हारता है, तब उसके 5 मैच में 3 जीत, 2 हार के साथ 6 प्वाइंट होंगे. उसका नेट-रनरेट भी गिरेगा. - अगर पाकिस्तान बांग्लादेश के खिलाफ जीत जाता है, तब उसके 5 मैच में 3 जीत, 2 हार के साथ 6 प्वाइंट होंगे. उसका नेट-रनरेट भारत से बेहतर होगा. यानी पाकिस्तान सेमीफाइनल में जा सकता है. - अगर साउथ अफ्रीका अपना मैच जीत जाता है, तब उसके 7 प्वाइंट होंगे और वह आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. - भारत की हार, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान की जीत, टीम इंडिया के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती हैं. यानी जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया का यह मैच भी एक तरह से काफी जरूरी मैच हो जाता है. - अगर जिम्बाब्वे भारत को हरा देता है, दूसरी ओर बांग्लादेश भी पाकिस्तान को हरा देता है. इधर साउथ अफ्रीका जीत जाता है तब नेट-रनरेट की रेस होगी और भारत-बांग्लादेश में से कोई एक टीम सेमीफाइनल में जाएगी.
- उम्मीद के मुताबिक, टीम इंडिया अगर मैच जीत जाती है तब उसके 8 प्वाइंट होंगे और वह ग्रुप में टॉप करके सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.
क्लिक करें: आज मिलेगी सेमीफाइनल की दूसरी टीम, इंग्लैंड के जीतते ही ऑस्ट्रेलिया होगा बाहर दोनों टीमों की स्क्वॉडभारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.जिम्बाब्वे की टीम: क्रेग इर्विन (कप्तान), रेयान बर्ल, रेजिस चकाब्वा, तेंदई चतारा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंग्टन मसाकाद्जा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुजराबानी, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा और सीन विलियमस.रिजर्व प्लेयर: तनाका चिवंगा, इनोसेंट काया, केविन कसुजा, तदीवानाशे मारुमनी और विक्टर न्याउची.
भारतीय नौसेना के लिए चार दिसंबर का दिन खास है क्योंकि यह नौसेना दिवस है और इसे पहली बार ओडिशा के पुरी के ब्लू फ्लैग बीच पर मनाया जा रहा है. इस भव्य आयोजन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं. इस मौके पर भारतीय नौसेना ने घोषणा की है कि वे 26 राफेल लड़ाकू विमान और 3 स्कॉर्पीन पनडुब्बी की डील पूर्ण करने के करीब हैं. नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी से आज तक ने खास बातचीत की है.
स्वर्ण मंदिर के गेट पर सुखबीर बादल पर एक हमले की घटना घटी जब वे वहां सेवा कर रहे थे. एक शूटर ने चालाकी से हमला किया लेकिन वहां मौजूद पुलिस ने सही समय पर उसे विफल कर दिया. शूटर की गोली गुरुद्वारे की दीवार पर लगी. हमलावर नारायण सिंह खालिस्तान से जुड़ा पाया गया. उसने पहले बब्बर खालसा इंटरनेशनल के लिए काम किया था. अचानक हुए इस हमले के बाद, पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सुखबीर बादल हमले के वक्त नीले वस्त्र में दिखाई दिए. इस घटना ने सिख समुदाय में सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है.
शिरोमणि अकाली दल के चीफ सुखबीर बादल पर हमला करने वाले नारायण सिंह का खतरनाक अतीत सामने आया है. अमृतसर पुलिस के अनुसार, नारायण सिंह बब्बर खालसा इंटरनेशनल जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़ा रहा है. 1984 के सिख विरोधी दंगों के बाद पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने वाला नारायण 2004 के बुडेल जेल ब्रेक में भी शामिल था. देखें पूरी क्राइम कुंडली
एकनाथ शिंदे अब अपनी शिवसेना के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. शिंदे ने बताया कि वह आज रात तक तय कर लेंगे कि वह फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होंगे या नहीं. यानी अभी तक यह साफ नहीं है कि वह डिप्टी सीएम के तौर पर सरकार में शामिल होंगे या नहीं. राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट है कि पार्टी नेताओं के साथ बाचतीत के बाद शिंदे बड़ा ऐलान कर सकते हैं.