
IND vs WI: Yuzvendra Chahal वेस्टइंडीज के लिए बनाई थी यह खास रणनीति, इस प्लान से झटके 4 विकेट
ABP News
Yuzvendra Chahal Interview: युजवेंद्र चहल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक रणनीति के तहत गेंदबाजी की. इसी वजह से वे 4 विकेट लेने में सफल रहे.
India vs West indies Rohit Sharma Yuzvendra Chahal: अहमदाबाद वनडे में स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया के लिए अच्छी बॉलिंग की. उन्होंने 4 विकेट लिए. चहल ने एक ब्रेक के बाद भारतीय टीम में वापसी की है. उन्होंने मैच के बाद बीसीसीआई टीवी को दिए इंटरव्यू में बताया कि वे वेस्टइंडीज के खिलाफ किस रणनीति के साथ मैदान पर उतरे थे. कप्तान रोहित शर्मा ने चहल का यह इंटरव्यू लिया.
रोहित शर्मा ने चहल से वनडे में 100 विकेट पूरे होने के लेकर सवाल पूछा. इस पर स्पिन बॉलर युजवेंद्र ने कहा, ''मेरा करियर पिछले 5 सालों में काफी ऊपर-नीचे रहा है. लेकिन जब आप किसी फॉर्मेट में सौ विकेट लेते हो तो यह बड़ी बात होती है. कभी सोचा नहीं था कि यह जल्दी होगा. जो मैं अब तक करता आया हूं, उसी को कंटिन्यू रखा है.''