IND vs WI: Ravi Bishnoi और Deepak Hooda के साथ इन युवा खिलाड़ियों को Team India में मिली जगह
ABP News
India vs West indies: भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी है. इसमें कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
Ravi Bishnoi In Team India West indies Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित हो गई है. इस बार कई युवा खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया गया है. इसमें सबसे चौंकने वाला नाम रवि बिश्नोई का है. वे पहले बार टीम इंडिया में चुने गए हैं. रवि के साथ-साथ आवेश खान, हर्षल और दीपक हूडा को भी टीम में जगह मिली है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से वनडे सीरीज शुरू होगी. इसके लिए रवि बिश्नोई, दीपक हूडा, आवेश खान और हर्षल पटेल को टीम में शामिल किया गया है. अगर इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह काफी प्रभावी रहा है. इन सभी खिलाड़ियों ने घरेलू मैचों में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. इसी वजह से इन्हें टीम इंडिया में जगह दी गई.