![IND vs WI, Full Match Highlight: Team India ने वेस्टइंडीज को 1000वें वनडे में 6 विकेट से रौंदा, रोहित-चहल का चला जादू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/06/38ea9e13ee7103a29b553ae2bc83d3fe_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
IND vs WI, Full Match Highlight: Team India ने वेस्टइंडीज को 1000वें वनडे में 6 विकेट से रौंदा, रोहित-चहल का चला जादू
ABP News
India vs West indies: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज के पहले मैच में 6 विकेट से हरा दिया. भारत की इस जीत में रोहित शर्मा और युजवेंद्र चहल का अहम योगदान रहा.
India won by 6 wickets against West indies Ahmedabad ODI: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज के पहले मैच में 6 विकेट से हरा दिया. अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज ने जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में भारत ने 4 विकेट खोकर मैच जीत लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक लगाया. जबकि सूर्यकुमार यादव और दीपक हूडा ने उपयोगी पारियां खेलीं. गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर ने कमाल दिखाया.
रोहित शर्मा की कप्तानी में अपना 1000वां वनडे मैच खेलने उतरी भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया. वेस्टइंडीज के दिए लक्ष्य का पीछा करने के लिए भारत की ओर से रोहित और ईशान किशन ओपनिंग करने आए. इन दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. इसके बाद ईशान 28 गेंदों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. जबकि रोहित ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाए.