IND vs WI 3rd T20: क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, मैच जीतते ही टी-20 में हो जाएगी नंबर-1
ABP News
IND vs WI: टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में भारतीय टीम फिलहाल दूसरे पायदान पर है. पहले नंबर पर इंग्लैंड की टीम मौजूद है.
IND vs WI 1st T20: भारत और वेस्टइंडीज (India and West Indies) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज (T20 Series) का आज आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. इस सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर टीम इंडिया पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है. ऐसे में आज भारतीय टीम का इरादा क्लीन स्वीप का होगा. अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया ICC टी-20 रैंकिंग में नंबर वन पर आ जाएगी. अभी वह दूसरे पायदान पर है.
इंग्लैंड से महज एक रेटिंग पॉइंट पीछे है टीम इंडियाटी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम टॉप पर काबिज है. इंग्लैंड के 39 मैचों में 10,475 पॉइंट्स हैं. रेटिंग पॉइंट के हिसाब से देखें तो 269 रेटिंग के साथ नंबर-1 टीम है. वहीं, भारतीय टीम 37 मैचों में 9,627 पॉइंट और 268 रेटिंग के साथ टी-20 की नंबर-2 टीम बनी हुई है. आज के मुकाबले में टीम इंडिया के पास नंबर-1 बनने का सुनहरा मौका है.