
IND vs WI 2nd ODI: Virat Kohli जल्द ही तोड़ सकते हैं Sachin का यह रिकॉर्ड, इस मामले में टॉप पर हैं जयसूर्या
ABP News
India vs West Indies: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में सचिन का एक खास रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
India vs Westindies most odi catches Virat Kohli Sachin Tendulkar: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. विराट ने सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों के रिकॉर्ड तोड़े हैं. अब वे एक और रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच गए हैं. सचिन टीम इंडिया की ओर से वनडे मैचों में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. विराट उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच गए हैं. विराट फिलहाल इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं.
इंटरनेशनल वनडे मैचों में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई खिलाड़ी सनथ जयसूर्य के नाम दर्ज है. जबकि भारत को ओर से इस मामले में पहले स्थान पर मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं. इसके दूसरे स्थान पर सचिन हैं और तीसरे पर विराट. विराट ने अब तक खेले 258 वनडे मैचों में 134 कैच लपके हैं.