![IND vs WI 1stT 20: Team India को रोमांचक मैच में सूर्यकुमार और वेंकटेश ने दिलाई जीत, वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/16/f7193b746a099ab41cc69a1be5c8a604_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
IND vs WI 1stT 20: Team India को रोमांचक मैच में सूर्यकुमार और वेंकटेश ने दिलाई जीत, वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया
ABP News
India vs West Indies: भारत ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज के पहले मैच में 6 विकेट से हराया. टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया.
India vs West Indies: भारत ने कोलकाता में खेले गए टी20 सीरीज के पहले और रोमांचक मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया है. वेस्टइंडीज ने भारत को जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक पारियों के दम पर मैच जीत लिया. अंत में वेंकटेश अय्यर ने भी शानदार बैटिंग की. भारत की ओर से डेब्यू मैच खेलने वाले युवा गेंदबाज रवि बिश्नोई ने दो विकेट अपने नाम किए.
वेस्टइंडीज के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपनिंग करने आए. इन दोनों बल्लेबाजों ने भारत को अच्छी शुरुआत दी. रोहित ने विस्फोटक पारी खेलते हुए 19 गेंदों में 40 रन बनाए. उनकी इस पारी में 3 छक्के और 4 चौके शामिल रहे. जबकि ईशान ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके लगाए.