IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में Team India के इस खिलाड़ी ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
ABP News
India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे.
India vs West indies most odi runs Virat Kohli: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी. 6 फरवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज का आयोजन अहमदाबाद में होगा, जबकि टी20 सीरीज कोलकाता में खेली जाएगी. अगर वनडे मैचों में भारत की ओर से वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें विराट कोहली का नाम टॉप पर आएगा. टॉप पांच खिलाड़ियों में रोहित शर्मा भी शामिल हैं.
टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 38 पारियों में 2235 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन ने 39 पारियों में 1573 रन बनाए हैं. जबकि रोहित शर्मा इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. रोहित ने 31 पारियों में 1523 रन बनाए हैं. राहुल द्रविड़ 1348 रनों के साथ चौथे स्थान पर हैं.