
Ind vs WI: इन पांच खिलाड़ियों की टीम इंडिया से छुट्टी, दक्षिण अफ्रीका में खराब प्रदर्शन की मिली 'सजा'
ABP News
Team India: 18 सदस्यीय टीम में 8 बल्लेबाज, 4 स्पिनर, 5 तेज गेंदबाज और 1 विकेटकीपर को जगह मिली है. टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, जबकि केएल राहुल उनके डिप्टी होंगे.
Team India Squad: वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. 18 सदस्यीय टीम में 8 बल्लेबाज, 4 स्पिनर, 5 तेज गेंदबाज और 1 विकेटकीपर को जगह मिली है. टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, जबकि केएल राहुल उनके डिप्टी होंगे. इस टीम में 5 खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा थे.
ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर, जयंत यादव, स्टार स्पिनर आर अश्विन, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और ईशान किशन की टीम से छुट्टी हो गई है. भारतीय टीम को वनडे सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद माना जा रहा था कि कुछ खिलाड़ियों पर गाज गिर सकती है.