IND vs SL: Navdeep Saini को पूरे मैच में Shikhar Dhawan ने नहीं दिया ओवर! लोगों ने कहा- किस्मत ही खराब है
Zee News
IND vs SL: श्रीलंका ने दूसरे टी20 में टीम इंडिया को 4 विकेट से मात दी. इस मैच में कप्तान धवन ने नवदीप सैनी को एक भी ओवर नहीं दिया.
नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की सीरीज के दूसरे टी20 में श्रीलंका ने भारत को 4 विकेट से मात दी. इस मैच को जीतने के साथ ही श्रीलंका ने सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है. ये एक बेहद रोमांचक मैच था जिसमें आखिर में श्रीलंका ने बाजी मारी. लेकिन चौंकाने वाली बात ये थी कि इस पूरे ही मैच में कप्तान शिखर धवन ने नवदीप सैनी को एक भी ओवर नहीं दिया. Navdeep Saini in this match : Navdeep Saini right now इस बात की हैरानी सबको है कि टीम के स्टार गेंदबाज नवदीप सैनी को कप्तान धवन ने एक भी ओवर देना ठीक नहीं समझा. बुरी खबर ये रही कि मैच के आखिरी ओवर में एक कैच लेने की कोशिश में सैनी को चोट लग गई और उन्हें मैदान से भी बाहर जाना पड़ा. ट्विटर पर फैंस ने सैनी को लेकर कई तरह के रिएक्शन दिए हैं. Over mili nhi aur shoulder par chot aane ke baad Navdeep Saini be like : Career of Navdeep Saini — Tiilooo 2.0 (@KasamCinemaaki)More Related News