
IND vs SL: Krunal Pandya के संपर्क में आए थे टीम इंडिया के 8 खिलाड़ी, इन दो खिलाड़ियों को बड़ा खतरा
Zee News
IND vs SL: आज दूसरे टी20 के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा. क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे.
नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके चलते भारत और श्रीलंका के बीच आज खेला जाने वाला दूसरे टी-20 मैच को स्थगित कर दिया गया है. लेकिन खबरों से पता चला है कि क्रुणाल के संपर्क में टीम इंडिया के और भी कई खिलाड़ी थे. हाल ही में खबर मिली है कि हार्दिक पांड्या के संपर्क में कम से कम टीम इंडिया के 8 खिलाड़ी आए थे. उन खिलाड़ियों में टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ भी हैं. इन दोनों खिलाड़ियों को अगले महीने होने वाली 5 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड भी रवाना होना था क्योंकि इस सीरीज के शुरू होने से पहले ओपनर शुभमन गिल, आवेश खान और वॉशिंगटन सुंदर चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं.More Related News