![IND vs SL: Krunal Pandya के कोरोना पॉजिटिव होने से खुली इन खिलाड़ियों की किस्मत, कल मिल सकती है टीम में जगह](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/27/883073-krunal-pandya-hugs.jpg)
IND vs SL: Krunal Pandya के कोरोना पॉजिटिव होने से खुली इन खिलाड़ियों की किस्मत, कल मिल सकती है टीम में जगह
Zee News
IND vs SL: क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के कोरोना की चपेट में आने के बाद तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें कल के मैच में मौका दिया जा सकता है.
नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके चलते भारत और श्रीलंका के बीच आज खेला जाने वाला दूसरे टी-20 मैच को स्थगित कर दिया गया है. हालांकि क्रुणाल के कोरोना की चपेट में आने के चलते टीम में अब कई दूसरे खिलाड़ियों के लिए एक जगह बन गई है. क्रुणाल कोविड पॉजिटिव हैं और बाकी खिलाड़ियों की रिपोर्ट आने तक दोनों टीमों के खिलाड़ी को आइसोलेशन में रखा गया है. एक सूत्र ने बताया कि क्रुणाल को कोरोना हो गया है. ऐसे में दूसरा टी20 स्थगित कर दिया गया है. अब सभी खिलाड़ियों की जांच होगी. अगर कोई अन्य खिलाड़ी पॉजिटिव नहीं पाया जाता है तो यह मैच बुधवार को होगा. अभी के लिए सभी खिलाड़ियों को वर्तमान में आइसोलेट हैं.'More Related News