IND vs SL: Krunal Pandya की ये हरकत कैमरे में हुई कैद, लोगों ने कहा Rahul Dravid की संगत का असर
Zee News
IND vs SL: श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 262 रन बनाए हैं. इस मैच में एक ऐसा वाक्या हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया की एक नई नवेली टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में भिड़ रही है. इस मैच में पहली पारी में 50 ओवर खत्म होने के बाद श्रीलंका की टीम ने 9 विकेट खोकर 262 रन बनाए हैं. लेकिन श्रीलंका की पारी के दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. Upholding the Spirit of Cricket! Lovely gesture by Krunal What was Krunal Pandya doing there The discipline, love and care for opponent under Rahul Dravid. 1. Krunal Pandya Before Krunal Pandya in high voltage international game श्रीलंका की पारी के दौरान क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने सबका दिल जीत लिया. क्रुणाल ने श्रीलंकाई बल्लेबाज चरित असलंका को अपने गले लगा लिया था. दरअसल हुआ यूं कि 22वें ओवर में क्रुणाल की एक गेंद पर धनंजय डीसिल्वा ने एक सीधा शॉट खेला, जो सीधा क्रुणाल के पास ही आया. तभी क्रुणाल नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर खड़े असलंका से टकरा गए, जिसके बाद क्रुणाल ने उन्हें अपने गले से लगा लिया. Tune into Sony Six (ENG), Sony Ten 1 (ENG), Sony Ten 3 (HIN), Sony Ten 4 (TAM, TEL) & SonyLIV () now! — Priyam Singh (@PriyamCricNerd) — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) 2. Krunal Pandya Now under Dravid sir. — (@sanket7262)More Related News