IND Vs SL: 6 युवा खिलाड़ियों को पहली बार मिली टीम इंडिया में जगह, पृथ्वी शॉ की भी हुई वापसी
ABP News
IND Vs SL: श्रीलंका दौरे के लिए बीसीसीआई ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 6 खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है. इसके अलावा पृथ्वी शॉ की भी टीम इंडिया में फिर से वापसी हो गई है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने श्रीलंका के खिलाफ लिमिटिड ओवर सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है. शिखर धवन की अगुवाई में श्रीलंका रवाना होने वाली टीम इंडिया में 6 नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले पडिकल और नीतीश राणा को भी बीसीसीआई ने टीम में जगह देकर इनाम दिया है. बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे के लिए शिखर धवन की अगुवाई में युवा खिलाड़ियों पर दांव लगाने का फैसला किया है. देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, चेतन सकारिया. स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, नीतीश राणा और कृष्णप्पा गौतम वो खिलाड़ी हैं जो कि पहली बार टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे.More Related News