IND vs SL 3rd T20: मैदान पर उतरते ही टी20 क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे हिटमैन, टीम इंडिया भी करेगी इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
ABP News
भारत-श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज शाम 7 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले में रोहित शर्मा और टीम इंडिया बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करेगी.
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया के लिए आज का मुकाबला भी बेहद खास है. इसके दो बड़े कारण है. पहला तो यह कि आज के मैच का टॉस होते ही कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम टी-20 क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. दूसरा यह कि अगर आज का मैच टीम इंडिया (Team India) जीत जाती है तो वह लगातार सबसे ज्यादा टी-20 मैचों में जीतने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी.
रोहित किस रिकॉर्ड को तोड़ेंगे?रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे. अभी पाकिस्तान के शोएब मलिक और रोहित शर्मा संयुक्त रूप से इस रिकॉर्ड पर काबिज हैं. दोनों ही खिलाड़ियों ने अब तक 124-124 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं. आज रोहित के पास इस रेस में पहली बार आगे निकलने का मौका है.