![IND vs SL 3rd ODI Live Score: श्रीलंका के सामने खुद को सफाए से बचाने की चुनौती, मैच से पहले ही लगा बड़ा झटका](https://c.ndtvimg.com/2021-07/j8965eq8_team-india-training-instagram_625x300_03_July_21.jpg)
IND vs SL 3rd ODI Live Score: श्रीलंका के सामने खुद को सफाए से बचाने की चुनौती, मैच से पहले ही लगा बड़ा झटका
NDTV India
India vs Sri Lanka ODI Live Match Score:कौन बाहर जाता है, कौन अंदर होता है, यह 2:30 मिनट पर होने वाले टॉस के समय ही साफ हो पाएगा, लेकिन युवा ब्रिगेड सीरीज 3-0 से कब्जाने को लेकर बहुत ही ज्यााद उत्साहित है और कोच द्रविड़ भी. निश्चित ही, 3-0 का परिणाम राहुल द्रविड़ की बतौर कोच प्रोफाइल बहुत ज्यादा बढ़ाने जा रहा है.
Sri Lanka vs India 3rd ODI: क्या राहुल द्रविड़ के चेले लंकाइयों का सफाया कर पाएंगे? क्या भारत सीरीज 3-0 से जीत पाएगा? श्रीलंका के खिलाफ अब से कुछ ही देर बाद खेले जाने वाले तीन वनडे मैचों के आखिरी और निर्णायक मुकाबले से पहले करोड़ों भारतीय फैंस के लिए यही सवाल सबसे अहम हो चला है? और यह भी तय है कि भारतीयों के सामने यह जीत रूपी लक्ष्य बदलाव के साथ हासिल करना होगा क्योंकि टीम मैनेजमेंट ने फाइनल इलेवन में कुछ बदलाव करने का फैसला लिया है. कौन बाहर जाता है, कौन अंदर होता है, यह 2:30 मिनट पर होने वाले टॉस के समय ही साफ हो पाएगा, लेकिन युवा ब्रिगेड सीरीज 3-0 से कब्जाने को लेकर बहुत ही ज्यााद उत्साहित है और कोच द्रविड़ भी. निश्चित ही, 3-0 का परिणाम राहुल द्रविड़ की बतौर कोच प्रोफाइल बहुत ज्यादा बढ़ाने जा रहा है. और इसके बाद टी20 सीरीज में कुछ ऐसा ही परिणाम उनके लिए सोने पर सुहागा का काम करेगा. वहीं, श्रीलंका को मैच शुरू होने से पहले ही जोर का झटका लगा है. पिछले मैच के उसके बॉलिंग हीरो और तीन विकेट चटकाने वाले वैनिदु हसारंगा मांसपेशी खिंचने के कारण मुकाबले से बाहर हो गए हैं.More Related News