
IND vs SL 2nd T20: टीम इंडिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई अजेय बढ़त
ABP News
भारत ने श्रीलंका को टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 7 विकेट से हराया. भारत ने इस जीत के साथ सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है.
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच धर्मशाला में खेला जाएगा. इसके लिए दोनों ही टीमें स्टेडियम में पहुंच चुकी हैं. यह मैच आज शाम 7 बजे शुरू होगा. तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत ने लखनऊ में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका को 62 रनों से हराया था.
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए हेड टू हेड मुकाबलों पर नजर डालें तो इसमें भारत का पलड़ा भारी नजर आता है. टीम इंडिया ने श्रीलंका को अब तक 15 टी20 मैचों में हराया है. जबकि उसे 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं घरेलू मैदान के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो इसमें भारत ने 9 मैच जीते हैं. जबकि 2 मुकाबले श्रीलंका के पक्ष में रहे हैं.
More Related News