
IND VS SL: 0906505, किसी टेलीफोन नंबर जैसा रहा भारतीय टीम का स्कोर कार्ड, हर किसी ने किया निराश
Zee News
श्रीलंकाई टीम से 7 विकेट से हारने के बाद भारतीय टीम को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने इस मैच में बेहद खराब प्रदर्शन दिखाया है.
नई दिल्ली: श्रीलंका ने तीसरे टी20 में भारतीय खिलाड़ियों को धूल चटा दी. मेजबान टीम ने ये मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया. क्रुणाल पांड्या को कोरोना होने की वजह से टीम के 8 खिलाड़ी इस सीरीज से बाहर हो गए थे ऐसे में युवा खिलाड़ी कुछ खास करने में नाकाम रहे लेकिन इतने खराब प्रदर्शन की उम्मीद किसी ने भी टीम इंडिया से नहीं की होगी. SL Captain after winning the series against India D Rahul Dravid to Krunal Pandya after this match पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर महज 81 रन बनाए. टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका और टीम के प्लेयर्स के विकेट ताश के पत्तों की तरह गिरते रहे. हर बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौटता रहा. भारत की ओर से रुतुराज गायकवाड़ 14, शिखर धवन 0, देवदत्त पड्डीकल 9, संजू सैमसन 0, नितीश राणा 6 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं राहुल चाहर 5, चेतन सकारिया 5, वरुण चक्रवर्ती 5 रन ही बना सके. कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए वहीं भुवनेश्वर ने 16 रनों की पारी खेली. — Akash (@vaderakash) — sunny (@sunny39054087)More Related News