
IND vs SL सीरीज पर छाए संकट के बादल, श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव
Zee News
श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली सीमित ओवर सीरीज से पहले एक बुरी खबर सामने आई है. श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाजी कोच को कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है.
नई दिल्ली: जहां एक तरफ विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है, वहीं दूसरी ओर भारत की ही एक सीमित ओवर टीम अगले हफ्ते से श्रीलंका को उसी के घर में चुनौती देने की तैयारी कर रही है. लेकिन इस सीरीज के आयोजन से पहले एक बुरी खबर सामने आई है. Sri Lanka's batting coach Grant Flower tests positive for COVID-19 ahead of limited-overs series against India next week श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर (Grant Flower) को टीम के इंग्लैंड से यहां पहुंचने के 48 घंटे बाद और भारत के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज से एक सप्ताह पहले गुरुवार को कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया. भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. श्रीलंका की टीम अभी कड़े पृथकवास पर है और फ्लावर को उससे अलग-थलग कर दिया गया है.More Related News