IND vs SL: संजू सैमसन की इस बड़ी गलती पर हुआ हंगामा, कुलदीप यादव के साथ कर दिया ये 'धोखा'
Zee News
India vs Sri Lanka 2nd T20I: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में विकेट के पीछे संजू सैमसन की एक बड़ी गलती कुलदीप यादव को भारी पड़ गई. संजू सैमसन की इस गलती पर फैंस ने सोशल मीडिया पर उनको जमकर ट्रोल कर दिया.
कोलंबो: भारतीय क्रिकेट टीम को अपने स्टार खिलाड़ियों के बिना उतरना बहुत महंगा पड़ा. श्रीलंका ने दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया को 4 विकेट से हरा दिया और तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. तीसरा और निर्णायक टी-20 मुकाबला आज यानी गुरुवार को रात 8 बजे से खेला जाएगा. भारत को टी-20 सीरीज पर कब्जा करना है, तो हर हाल में ये मैच जीतना होगा. Sanju Samson can't bat Can't judge lbw DRS Sanju Samson missed Rahul Tewatia there at DRS Sanju Samson no good with Bat, no good with DRS! कुलदीप यादव के साथ सैमसन का धोखा —#RP17 (@PeterParker7194) — #α-£ (@a_bdc09) — Harshdeep Singh (@_harshdeep)More Related News