IND Vs SL: श्रीलंका में टीम इंडिया की प्रैक्टिस शुरू, इन खिलाड़ियों के पास है बेहतरीन मौका
ABP News
IND Vs SL: श्रीलंका के खिलाफ लिमिटिड ओवर सीरीज खेलने के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने शुक्रवार से प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेना शुरू किया. इससे पहले खिलाड़ी क्वारंटीन थे.
IND Vs SL: इंडिया और श्रीलंका के बीच इस महीने तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ियों को हालांकि बेहद सख्त कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ा है. लेकिन करीब 20 दिन तक मुंबई और श्रीलंका में क्वारंटीन रहने के बाद टीम इंडिया ने शुक्रवार से लिमिटिड ओवर्स सीरीज के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है. शिखर धवन की अगुवाई में इंडिया की दूसरी टीम श्रीलंका पहुंची है. यह पहला मौका होगा जब शिखर धवन टीम की अगुवाई करते नज़र आएंगे. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पहली बार टीम के उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है. टीम के मुख्य खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में हैं. लिमिटिड ओवर सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ी हालांकि सोमवार को ही श्रीलंका पहुंच गए थे. लेकिन श्रीलंका में तीन दिन तक खिलाड़ियों को क्वारंटीन रहना पड़ा.More Related News