![IND VS SL: 'श्रीलंका बोर्ड की आर्थिक की मदद के लिए गई थी टीम इंडिया', पूर्व क्रिकेटर का खुलासा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/30/885481-untitled.png)
IND VS SL: 'श्रीलंका बोर्ड की आर्थिक की मदद के लिए गई थी टीम इंडिया', पूर्व क्रिकेटर का खुलासा
Zee News
श्रीलंकाई टीम से करारी शिकस्त झेलने के बाद जहां हर जगह टीम इंडिया की आलोचना हो रही है, वहीं भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर यजुरविंद्र सिंह (Yajurvindra Singh) ने कहा है कि ये पूरा दौरे बीसीसीआई ने श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड की मदद करने के करवाया था.
नई दिल्ली: भारत को श्रीलंका के हाथों तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. पहले टी-20 मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी, जिसके बाद दूसरे टी-20 मैच को जीतकर श्रीलंका ने टी-20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए गुरुवार को आखिरी टी-20 मैच हर हाल में जीतना था, लेकिन भारत के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. इस हार के बाद टीम इंडिया की खूब आलोचनाएं की जा रही हैं. इसी बीच भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर यजुरविंद्र सिंह (Yajurvindra Singh) ने श्रीलंका दौरे पर बड़ा बयान दिया है.More Related News