IND Vs SL: श्रीलंका टीम को लेकर स्थिति साफ नहीं, बीसीसीआई ने दी यह चेतावनी
ABP News
IND Vs SL: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की ओर से बनाए गए दोनों बायो बबल ब्रेक हो चुके हैं. बीसीसीआई ने अब कड़ा रूख अपनाते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को स्थिति साफ करने के लिए कहा है.
IND Vs SL: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले कोरोना वायरस के कहर ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं. दो स्टाफ मेंबर्स के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब सीरीज की शुरुआत 13 की बजाए 18 जुलाई से होगी. लेकिन इस सीरीज में श्रीलंका की ओर से कौन से खिलाड़ी हिस्सा लेंगे यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. बीसीसीआई ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से कहा है कि वह जल्द ही अपनी टीम को लेकर स्थिति साफ करे. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने शनिवार को भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज के शेड्यूल में हुए बदलाव की जानकारी दी. इसके साथ ही यह खबर भी सामने आई कि दांबुला में बनाए गए बायो बबल में श्रीलंका के एक खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बीसीसीआई ने कोरोना का नया मामला सामने आने के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से बैकअप टीम भी तैयार करने को कहा है.More Related News