
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ खूब चलता है शिखर धवन का बल्ला, रिकॉर्ड देख हैरान रह जाएंगे
ABP News
शिखर धवन टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज हैं और उन्होंने सभी टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ उनके रिकॉर्ड्स काफी शानदार हैं.
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे और टी-20 सीरीज के लिए शिखर धवन को टीम इंडिया का कप्तान चुना गया है. भारत के तमाम स्टार खिलाड़ी इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर गए हुए हैं और इस वजह से टीम में सबसे सीनियर खिलाड़ियों में शिखर धवन सबसे ऊपर हैं. यही वजह है कि उनको टीम की कमान सौंपी गई है. दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का आगाज 13 जुलाई से हो जाएगा. टीम में कई नए चेहरों को जगह दी गई है जो श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में खेलते नजर आएंगे. श्रीलंका के खिलाफ शानदार हैं धवन के रिकॉर्ड टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ला श्रीलंका के खिलाफ जमकर रन बरसाता है. अब तक उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ जितने भी मैच खेले हैं उनमें धवन ने शानदार प्रदर्शन किया है. चलिए एक नजर धवन के वनडे और टी-20 के रिकॉर्ड पर डाल देते हैं.More Related News