![IND Vs SL: वनडे सीरीज के लिए युजवेंद्र चहल की खास तैयारी, गेंदबाजी में दिखेगा बड़ा बदलाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/14/71a5cdc40c449218746ca06534b13aad_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
IND Vs SL: वनडे सीरीज के लिए युजवेंद्र चहल की खास तैयारी, गेंदबाजी में दिखेगा बड़ा बदलाव
ABP News
IND Vs SL: युजवेंद्र चहल की वनडे सीरीज के लिए टीम में वापसी हुई है. गेंदबाजी में बड़ा बदलाव करके चहल टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह पक्की करना चाहते हैं.
IND Vs SL: इंडिया और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के पास टीम में अपने अहमियत साबित करने का मौका है. युजवेंद्र चहल ने भी दावा किया है कि श्रीलंका के खिलाफ लिमिटिड ओवर सीरीज में उनकी गेंदबाजी में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. पिछले कुछ महीनों में खराब फॉर्म की वजह से टीम में युजवेंद्र चहल की जगह सवालो के घेरे में हैं. लेकिन अब चहल ने अपनी गेंदबाजी में वैरिएशन ऐड किए हैं. चहल ने दावा किया, ''मेरे पास कुछ वैरिएशन हैं और मैं सिर्फ उन्हीं पर ध्यान लगा रहा हूं. बाकी बातों के बारे में नहीं सोच रहा हूं. इस सीरीज में आपको अधिक आत्मविश्वास से भरा युजी दिखेगा.''More Related News