IND vs SL: रोमांचक मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को हराया, दीपक चाहर ने खेली मैच विनिंग पारी
ABP News
India vs Sri Lanka: भारत की इस जीत के हीरो रहे दीपक चाहर. उन्होंने सात चौके और एक छक्के की मदद से 69 रनों की नाबाद पारी खेली.
Sri Lanka vs India 2nd ODI: भारतीय क्रिकेट टीम ने आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए रोमांच से भरपूर दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका को 3 विकेट से हरा दिया. भारत की जीत में दीपक चाहर (नाबाद 69 रन, 82 गेंद, 7 चौके, 1 छक्का) और भुवनेश्वर कुमार (नाबाद 19 रन, 28 गेंद, 2 चौके) की अहम भूमिका रही. दोनों ने आठवें विकेट के लिए नाबाद 84 रनों की साझेदारी कर हारा हुआ मैच भारत की झोली में डाल दिया. चाहर और भुवनेश्वर की बहादुरी का ही नतीजा है कि तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. पहले वनडे मे भारत ने मेजबान टीम को सात विकेट से हराया था. हालांकि, पहले मैच के उलट मेजबान टीम सराहनीय प्रदर्शन करते हुए एक समय जीत की ओर अग्रसर थी, लेकिन चाहर और भुवनेश्वर ने बल्ले के साथ कमाल करते हुए उससे जीत छीन ली.More Related News