
IND vs SL: राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने किया ट्रेनिंग, बीसीसीआई ने शेयर किया Video
NDTV India
SL vs IND: श्रीलंका के दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला वनडे मैच 13 जुलाई को खेलेगी. वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने आखिरकार अभ्यास करना शुरू कर दिया है
SL vs IND: श्रीलंका के दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला वनडे मैच 13 जुलाई को खेलेगी. वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने आखिरकार अभ्यास करना शुरू कर दिया है. बीसीसीआई (BCCI) ने वीडियो शेयर की है जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ी राहुल द्रविड़ की कोचिंग में अभ्यास सत्र में हिस्सा लेते दिख रहे हैं. अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ी अपने साथी खिलाड़ियों के साथ हंसी-मजाक करते हुए भी नजर आ रहे हैं. बीसीसीआई (BCCI) द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कोच द्रविड (Rahul Dravid) ने कहा कि, 'भारतीय टीम के खिलाड़ियों को 17 दिन के क्वारंटीन में रहने के बाद बाहर आकर एक दूसरे से मिलने और घूलने का समय मिला है. लगभग 17-18 दिनों से हम किसी न किसी तरह के क्वारंटीन में थे. खिलाड़ियों के लिए ये काफी अच्छा रहा कि बाहर निकलने का और थोड़ा हिलने-डुलने का मौका मिला.”More Related News