IND Vs SL: राहुल द्रविड़ की कोचिंग में आज पहला मुकाबला खेलेगी टीम इंडिया, सामने होगी यह चुनौती
ABP News
IND Vs SL: श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया की कोचिंग का जिम्मा राहुल द्रविड़ के हाथों में है. लेकिन राहुल द्रविड़ के सामने अपनी पहली ही सीरीज में कई चुनौतियां हैं.
IND Vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच आज से तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. कोरोना वायरस महामारी के कहर के बीच पहली बार शिखर धवन टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे. इतना ही नहीं नेशनल टीम के कोच के रूप में यह राहुल द्रविड़ का पहला मुकाबला होगा. प्रेमदासा स्टेडियम में उन खिलाड़ियों पर भी नज़रें रहेंगी जो पिछले कई साल से दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिकेट लीग आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह भारत की आखिरी टी20 सीरीज भी है. भारत अब विश्व कप टीम के लिए कई नए चेहरों को नहीं चुन सकता क्योंकि टीम लगभग तय हो चुकी है. ऐसे में द्रविड़ द्वारा टीम को संभालना दिलचस्पी का विषय होगा.More Related News