IND vs SL: भारत-श्रीलंका का पहला ODI आज, इस Playing 11 के साथ उतरेगी टीम इंडिया!
Zee News
श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले सामने आने के बाद ये वनडे सीरीज 5 दिन की देरी से शुरू हो रही है. महामारी और ट्रैवल रेस्ट्रिक्शन को देखते हुए तीनों मुकाबले कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में खेले जाएंगे.
नई दिल्ली: शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई में यंग टीम इंडिया (Team India) का मुकाबला मेजबान श्रीलंका (Sri Lanka) से होगा. कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार को खेला जाएगा. When your subject in the background & foreground are all smiles Sri Lanka's under lights practice session ahead of Indian white ball series Sri Lanka squad for the 3-match ODI series & the 3-match T20I series against India - भारत के ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी इस वक्त इंग्लैंड (England) में मौजूद हैं, जहां उन्हें 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऐसे हालात में भारतीय युवाओं को श्रीलंका (Sri Lanka) में अपना टैलेंट दिखाने का पूरा मौका मिलेगा. उम्मीद की जा रही है कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ओपनिंग करेंगे. इस साथ सूर्युकमार यादव और संजू सैमसन को भी मौका मिल सकता है. Zen Mode — BCCI (@BCCI) — Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) — Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC)More Related News